CAA पर BJP की महारैली आज, घर से निकलें तो रूट डायवर्जन का रखें ध्यान

CAA पर BJP की महारैली आज, घर से निकलें तो रूट डायवर्जन का रखें ध्यान


नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में भाजपा की ओर से महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से बनाये रखने एवं आमजन की सुविधा के लिए यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन जारी किया है। यह डायवर्जन सुबह 7 बजे से शाम पांच बजे तक प्रभावी रहेगा।


यहां रोके जाएंगें भारी वाहन


- फरेन्दा की ओर से शहर में आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जंगल कौड़िया के पास सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रोके जाएंगे।


- वाराणसी की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन बाघागाड़ा के पास सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रोके जाएंगे


- लखनऊ की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन कालेसर के पास सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रोके जाएंगे


- कप्तानगंज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन पिपराइच कस्बे के पास सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रोक दिए जाएंगे


- देवरिया की तरफ से आने वाले सभी के भारी वाहन मोतीराम अड्डा के पास सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रोके जाएंगे


- कुशीनगर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन जगदीशपुर कोनी के पास सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रोक दिए जाएंगे


कार्यक्रम में आने वाली बसें यहां होंगी पार्क


- कुशीनगर एवं देवरिया की तरफ से कार्यक्रम में आने वाली बसें मोहद्दीपुर चौराहे से होकर दीक्षा भवन गेट से प्रवेश कर खाली मैदान में पार्क होंगी


- महराजगंज से आने वाली बसें खजांची चौराहा, पादरी बाजार चौराहा, कौआबाग तिराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए दीक्षा भवन गेट से खाली मैदान में पार्क होंगी


- सोनौली/फरेन्दा से आने वाली बसे बरगदवा, खजांची चौराहा, पादरी बाजार चौराहा, कौआबाग तिराहा, मोहद्दीपुर चौराहा होते हुए दीक्षा भवन गेट से खाली मैदान में पार्क होंगी


- वाराणसी/लखनऊ की तरफ से आने वाली बसें नौसढ़ तिराहे से हार्बर्ट बंधा, टीपी नगर, रुस्तमपुर चौराहा, पैडलेगंज चौराहा, छात्रसंघ भवन चौराहा होकर विवि मेन गेट से प्रवेश कर अंदर मैदान में पार्क होगी


इस मार्ग पर सुबह 9 से 3 बजे तक रहेगा प्रतिबंध


- जीएम तिराहे से एमपी इंटर कॉलेज की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन गोलघर चौराहा या सीएस चौराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे


- अम्बेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन शास्त्री चौराहा एवं छात्रसंघ भवन चौराहा होकर अपने गन्तव्य की तरफ जाएंगें


- कचहरी चौराहा से तमकुही तिराहे की तरफ सभी के प्रतिबंधित रहेंगे, ये वाहन टाउनहाल तिराहा एवं गोलघर चौराहा होकर आने गन्तव्य की तरफ जाएंगे


- आयकर भवन तिराहा से हरिओम नगर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। ये वाहन आरटीओ के पास ट्रांसफॉर्मर तिराहे से होकर अपने गन्तव्य की ओर जाएंगे